रुपया चार पैसे लुढ़का

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 06:16 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया चार पैसे टूट कर 64.08 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस दो पैसे की बढ़त के साथ 64.04 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। रुपए में आज आरंभ में तेजी रही और यह 64.02 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। हालाँकि, यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। इसके बाद भारतीय मुद्रा में लगातार गिरावट देखी गयी। एक समय यह 64.11 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गयी थी।

कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले चार पैसे नीचे 64.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई जो 20 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। शेयर बाजार भी बढ़त में खुलने के बाद लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा। हालाँकि आखिरी घंटे में हुई लिवाली से यह अंतत: हरे निशान में बंद हुआ जिससे रुपये को भी समर्थन मिला। सेंसेक्स आज पहली बार 34 हजार अंक से ऊपर और निफ्टी 10,500 अंक के पार बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News