कारोबार की शुरूआत में रुपया 9 पैसे कमजोर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: आयातकों की डॉलर मांग निकलने से स्थानीय अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया शुरूआती कारोबार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरावट के साथ 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार अमरीकी डॉलर के लिए ताजा मांग निकलने और स्थानीय इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से रुपए पर दबाव बढ़ गया।

हालांकि, दुनिया की दूसरी मुद्राओं के समक्ष डॉलर की कमजोरी और अमरीका में राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के हिलेरी क्लिंटन से आगे निकलने से रुपए की गिरावट कुछ सीमित रही। बाजार हिलेरी क्लिंटन को अधिक अनुकूल मानता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कल डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे ऊंचा रहकर 66.71 रपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News