रुपया अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर, 33 पैसे टूटकर 82.22 रुपए पर पहुंचा

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 10:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपए में कमजोरी का सिलसिला बरकरार है। शुक्रवार को रुपया अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर को भी पार करते हुए 82 रुपए के पार चला गया। रुपया फिलहाल 33 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 80.22 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले सेशन में रुपया 81.88 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए ने पहली बार 23 सितंबर 2022 को 81 रुपए का लेवल छुआ था। उससे पहले 20 जुलाई को यह 80 रुपए का लेवल पार कर गया था। बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती के चलते अन्य दूसरी करेंसीज पर दबाव बढ़ा है।

वैश्विक बाजार में अनिश्चित माहौल के कारण कमजोर हो रहा रुपया

ग्लोबल मार्केट में जारी अनिश्चित माहौल, डॉलर के मजबूत होने और फेड के रेट बढ़ाने के फैसलों के बीच के बीच रुपये में इस वर्ष अब तक 10.6% की गिरावट आ चुकी है। बता दें कि शिकागो फेड के अध्यक्ष चार्ल्स इवांस ने गुरुवार को कहा कि फेड की नीति दर 2023 के वसंत तक 4.5%-4.75% की ओर बढ़ने की संभावना है क्योंकि फेड बहुत अधिक मुद्रास्फीति को नीचे लाने के लिए उधार लेने की लागत में बढ़ोतरी करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News