रुपया 22 पैसे टूटकर 79.48 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 05:12 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 22 पैसे लुढ़ककर 79.48 (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह इसका सर्वकालिक निचला स्तर है। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपए के नुकसान पर कुछ अंकुश लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.30 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान इसने 79.24 के उच्चतम तथा 79.49 रुपए के निचले स्तर को छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 79.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह शुक्रवार को 79.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.56 प्रतिशत बढ़कर 107.60 अंक हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 86.61 अंक घटकर 54,395.23 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर का दाम 1.43 प्रतिशत घटकर 105.49 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News