Silver Price को लेकर रॉबर्ट कियोसाकी का अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 05:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चांदी की रिकॉर्डतोड़ तेजी ने निवेशकों का ध्यान जरूर खींचा है लेकिन इसमें पैसा लगाने से पहले सावधानी जरूरी है। मशहूर लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी में निवेश को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि मौजूदा स्तरों पर चांदी की कीमतें चरम के करीब हो सकती हैं और आगे बढ़ने से पहले इसमें तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कियोसाकी ने लिखा कि वे अपनी रणनीति पर कायम हैं और 100 डॉलर प्रति औंस तक चांदी खरीदने की योजना बनाए हुए हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी करीब 85 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कीमतों में गिरावट आती है, तो वे घबराएंगे नहीं और सही मौके का इंतजार करेंगे।

60 साल पुराना भरोसा

कियोसाकी ने चांदी में अपने लंबे अनुभव का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने पहली बार 1965 में 1 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चांदी खरीदी थी। 1990 के दशक में जब कीमतें 4–5 डॉलर तक पहुंचीं, तब से वे इसके मजबूत समर्थक बन गए।

चांदी बेचने वालों को चेतावनी

कियोसाकी ने उन निवेशकों पर भी चिंता जताई जो तेजी देखकर चांदी बेच रहे हैं। उनका मानना है कि बड़ी संख्या में बिकवाली से बाजार पर दबाव बन सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे भविष्य में चांदी को सोने में बदलने की रणनीति अपना सकते हैं।

80 डॉलर पार होने पर मनाया था जश्न

दिलचस्प बात यह है कि यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब हाल ही में कियोसाकी ने चांदी के 80 डॉलर पार करने का जश्न मनाया था। उनका साफ कहना है कि अभी चांदी में अवसर बाकी हैं लेकिन शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव के लिए निवेशकों को तैयार रहना चाहिए।

भारत में क्या हाल है चांदी का भाव?

मंगलवार को घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी पहले तेजी में रही, फिर दोपहर में फिसली और उसके बाद दोबारा संभली। शाम करीब 4 बजे यह 1,131 रुपए की बढ़त के साथ 2,70,101 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News