भारत या चीन: रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत के Equity market ने चीन से ज्यादा दिया रिटर्न
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 05:38 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2000 से लेकर अब तक भारत के इक्विटी बाजार ने चीन के मुकाबले ज्यादा रिटर्न्स दिए हैं। यह रिपोर्ट ड्यूश बैंक द्वारा तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भले ही चीन ने आर्थिक प्रगति में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके इक्विटी बाजार का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है लेकिन भारत के इक्विटी बाजार ने चीन से बेहतर रिटर्न्स दिए हैं।
भारत का इक्विटी बाजार: सालाना 6.9% का रिटर्न
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2000 से लेकर अब तक चीन के इक्विटी बाजार ने सालाना औसतन 4.0 प्रतिशत के रिटर्न्स दिए हैं। इसके मुकाबले भारत के इक्विटी बाजार ने इसी अवधि में सालाना 6.9 प्रतिशत की दर से रिटर्न्स दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का इक्विटी बाजार सभी उभरते और विकसित बाजारों में सबसे ज्यादा रिटर्न्स देने वाला बाजार रहा है। इसके साथ ही 2024 में भारत और अमेरिका उन चुनिंदा बाजारों में रहे हैं, जो रिकॉर्ड हाई CAPE (Cyclically Adjusted Price to Earnings) अनुपात पर ट्रेडिंग कर रहे हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी का फायदा
अमेरिकी बाजार में तेजी का कारण तकनीकी प्रभुत्व और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को माना जा रहा है, जबकि भारत के इक्विटी बाजार में उछाल का कारण इसकी तेज आर्थिक वृद्धि को बताया गया है। भारत की उच्च विकास दर को देखते हुए निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार की ओर बढ़ा है। इसके विपरीत, चीन की अर्थव्यवस्था गिरावट के दौर से गुजर रही है। इसके पीछे चीन के आयात-निर्यात में कमी और यूरोप व अमेरिका में निर्यात में चुनौतियों का सामना करना प्रमुख कारण माने जा रहे हैं।