Share Market Return: पिछली दिवाली से अब तक शेयर बाजार ने दिया जबरदस्त रिटर्न, निवेशकों की भर दी झोली
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 11:00 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भले ही पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट मंदी के दौर से गुजर रहा हो, लेकिन इसके बावजूद बाजार ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले दिवाली से लेकर अब तक इसने निवेशकों की झोली भर दी है। संवत 2080 में मार्केट ने निवेशकों को कुल 128 लाख करोड़ रुपए का रिटर्न दिया है यानी कह सकते हैं कि पिछली दिवाली से लेकर अब तक बीएसई का मार्केट कैप 128 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है।
कल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भी शेयर मार्केट ने निवेशकों को अच्छा लाभ पहुंचाया। एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों की तेजी देखी गई। इस प्रकार संवत 2080 अब सबसे ज्यादा संपत्ति बनाने वाले साल के रूप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Gold price in India: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर
मार्केट में तेजी के ये प्रमुख कारण
ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल में मार्केट में तेजी के कई कारण रहे। इनमें मजबूत कॉर्पोरेट इनकम, बेहतर जीएसटी कलेक्शन, अनुकूल मानसून की स्थिति, उच्च घरेलू मांग आदि रहे। इसके अतिरिक्त म्यूचुअल फंड से तरलता प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने भी बाजार की मजबूती में योगदान दिया।
NSE ने भी बनाया रिकॉर्ड
पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक के बीच एनएसई ने भी रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान एनएसई के निवेशकों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गई। वहीं म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की प्रबंधित संपत्तियां लगभग 68 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गईं। मासिक एसआईपी प्रवाह 25 हजार करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: अब सस्ता Health Insurance खरीदने का सपना होगा खत्म, SBI ने किया बड़ा ऐलान
संवत 2081 के लिए क्या है संभावना?
अब संवत 2081 शुरू हो गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शेयर मार्केट में तेजी अभी भी बनी रहेगी। एक्सिस सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ प्रणव हरिदासन का कहना है कि इस साल कॉर्पोरेट आय में वृद्धि मार्केट रिटर्न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ऐसे में संवत 2081 में अच्छे रिटर्न के लिए उचित मूल्य पर वृद्धि और गुणवत्ता के संतुलन के साथ स्टॉक चुनना महत्वपूर्ण होगा।