share market today: शेयर बाजार में भूचाल: सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 09:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क: 4 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिसे लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। शुरुआती कारोबार में ही प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आई, जिससे बाजार धड़ाम हो गया। बता दें कि सेंसक्स 700 अंक नीचे गिर गई और वहीं निफ्टी 200 अंक के आसपास गिरवाट के साथ मार्केट की शुरूआत हई।
इस गिरावट के कारणों में वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेत, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी, और कुछ प्रमुख भारतीय कंपनियों के नकारात्मक तिमाही नतीजों का दबाव शामिल हैं। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बाजार से निकासी भी इस गिरावट का प्रमुख कारण है।