रेनॉल्‍ट ने की नई डस्‍टर में ये है खास बातें!

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली: भारतीय सड़कों पर अपने दमदार लुक और शानदार पर्फोर्मेंस के बल पर पहचान बनाने वाली रेनॉल्‍ट की डस्‍टर में सफर और भी सुहाना और सुरक्षित हो गया है। कंपनी ने डस्‍टर के आरएक्‍सएस वैरिएंट में नए फीचर्स जोड़े हैं। अब इस कार में आपको टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और एयरबैग भी मिलेगा। हालांकि इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

क्या है कार में सुविधाएं 
- कंपनी ने डस्‍टर आर.एक्‍स.एस. में 7 इंच का ए.वी.एन. इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया है, जो कि मल्‍टीपल फंक्‍शन के साथ कार में आपके मनोरंजन का पूरा ख्‍याल रखता है।
- यह नई डस्‍टर डुअल एयरबैग के साथ आई है जिससे कार में आपका सफर और भी ज्‍यादा सुरक्षित बन गया है।
- कार में इसके अलावा स्‍टाइलिंग और डिजाइन को लेकर कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। 
- इसमें  मिलेगा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जो कि 5600 आरपीएम पर 105 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। 
- इसका टॉर्क 4000 आरपीएम पर 142 न्‍यूटन है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News