Gold Silver Price Down: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आई राहत भरी खबर, गिर गए दाम
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 04:27 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज 24 अक्टूबर को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 531 रुपए की गिरावट के साथ 78,161 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि इससे एक दिन पहले यह 78,692 रुपए पर था।
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 1,442 रुपए की कमी के बाद 97,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले, 23 अक्टूबर को चांदी 98,862 रुपए पर बंद हुई थी, जबकि बाजार खुलते समय सोना 78,703 रुपए और चांदी 99,151 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों के वायदा भाव तेजी पर ही कारोबार कर रहे हैं।
4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,620 रुपए है।
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपए है।
कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,470 रुपए है।
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपए है।
भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,520 रुपए है।
साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।