Gold Jewelry खीरदने वालों को राहत! रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद औंधे मुंह गिरे दाम
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 10:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः नई ऊंचाईयों को छूने के बाद आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को थोड़ी राहत मिली है। आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 4 सितंबर को सोना 1246 रुपए सस्ता हुआ है। MCX पर खबर लिखे जाने के समय सोने की कीमत 1.15 फीसदी गिरकर 1,05,966 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। चांदी की बात करें तो इसमें 1865 रुपए की गिरावट आई है, फिलहाल चांदी 1.55 फीसदी टूटकर 1,23,925 रुपए प्रति किग्रा पर है।
दिल्ली में सोना 1.07 लाख रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर पर
बुधवार को स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतें 1,000 रुपए बढ़कर 1,07,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली के बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने लगातार आठवें सत्र में बढ़त जारी रखी और बुधवार को 1,000 रुपए बढ़कर 1,06,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 1,05,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एसोसिएशन के अनुसार, इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमतें 1,26,100 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बाज़ार का ध्यान इस सप्ताह के अमेरिकी बेरोज़गारी और गैर-कृषि वेतन के आंकड़ों पर केंद्रित हो गया है, जो शुक्रवार को जारी होने वाले हैं और ब्याज़ दरों में कटौती की उम्मीदों के साथ, सोने को समर्थन मिलने की संभावना है। सोने की इस तेज़ी में मुनाफ़ावसूली जल्द नहीं होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रशासन ने शुल्क के संबंध में उच्चतम न्यायालय से शीघ्र फ़ैसला लेने का अनुरोध करने की अपनी मंशा की घोषणा की है, क्योंकि पिछले हफ़्ते एक अमेरिकी अपील अदालत ने शुल्क को अवैध माना था। उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में बढ़ती अनिश्चितता और संभावित व्यापार तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ी है।''