मौद्रिक समीक्षा बैठक में RBI नहीं करेगा नीतिगत दरों में बदलावः विशेषज्ञ

Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई दर के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति अगली समीक्षा बैठक में नीतिगत दर को शायद ही कम करे। खाद्य और ईंधन की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सी.पी.आई.) पर आधारित मुद्रास्फीति 7 महीने के उच्च स्तर पर चल रही है। खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों के भाव में तेजी से खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में बढ़कर 3.58 प्रतिशत पर पहुंच गई जो सात महीने का उच्च स्तर है। ब्याज दर तय करने में खुदरा मुद्रास्फीति पर खास ध्यान दिया जाता है। औद्योगिक उत्पादन में नरमी  बीच जून से खुदरा मुद्रास्फीति लगातार बढ़ रही है।

वित्तीय सेवा कंपनी मोर्गन स्टेनली ने अपने एक अनुसंधान पर्चे में कहा है, मुद्रास्फीति की मुख्य दर में तेजी  है और मुद्रास्फीति के दीर्घ कालिक रुझान के स्थिर बने रहने से  हमे नहीं लगता है कि रिजर्व बैंक दिसंबर में होने वाली मौद्रिक समीक्षा में दरों में कमी करेगा। जापान की वित्तीय सेवा फर्म नोमुरा ने मुद्रास्फीति में वृद्धि के लिए सरकारी कर्मचारियों को मकान भत्ता और जी.एस.टी. के प्रभावों को जिम्मेदार ठहराते हुए रिजर्व बैंक दिसंबर में होने वाली समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई परिवर्तन नहीं होने का अनुमान जताया है। हालांकि, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि 6 दिसंबर को आर.बी.आई. मौद्रिक नीति समीति की बैठक में अक्तूबर-मार्च अवधि में औद्योगिकी गतिविधियों में सुधार के लिए नीतिगत दरों में कटौटी कर सकता है। उसका यह भी कहना है कि विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के साथ-साथ बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के कारण बैंक के पास कर्ज देने को पर्याप्त मात्रा में नकदी होगी। ऐसे में दरों में कटौती करने का समय आ गया है। उल्लेखनीय है कि आर.बी.आई. ने 4 अक्तूबर को मौद्रिक समीक्षा बैठक में दरों को यथावत रखा था।      

Advertising

Related News

SBI के चेयरमैन का बयान, RBI से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कम

क्या अक्टूबर में कार-होम Loan होगा सस्ता? RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब

RBI का एक्शनः 4 NBFC का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, 13 अन्य कंपनियों ने भी सर्टिफिकेट सरेंडर किया

RBI का एक्सिस और HDFC बैंक पर बड़ा एक्‍शन, लगाया 2.91 करोड़ का जुर्माना

RBI की सख्ती के बाद गोल्ड लोन में 30% उछाल, असुरक्षित कर्ज की मांग घटी

RBI Governor ने दुनिया में बढ़ रहे कर्ज पर चिंता जताई, कहा- इससे निपटने के लिए साझा प्रयास हों

ग्लोबल कमर्शियल रियल एस्टेट संकट पर RBI गवर्नर का अलर्ट, शॉर्ट सेलर्स से बैंकिंग क्षेत्र को खतरा

RBI ने जुलाई में खरीदा 5 टन सोना, जानिए भारत के पास कितना है सोने का खजाना?

RBI ने IIFL फाइनेंस के Gold Loan पर लगी रोक हटाई, रॉकेट बने शेयर

Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के चलते आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट