RBI ने जुलाई में खरीदा 5 टन सोना, जानिए भारत के पास कितना है सोने का खजाना?

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 06:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर होने के बावजूद, जुलाई 2024 में वैश्विक सेंट्रल बैंकों ने रिकॉर्ड सोने की खरीदारी की। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने गोल्ड रिजर्व में 5 टन की बढ़ोतरी की है। साल 2024 में अब तक RBI हर महीने सोना खरीद रहा है, जिससे उसकी कुल खरीद 43 टन तक पहुंच गई है। अब RBI के पास कुल 846 टन गोल्ड रिजर्व है।

जुलाई 2024 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने कुल 37 टन सोने की खरीद की, जो पिछले महीने के मुकाबले 206% अधिक है। यह जनवरी 2024 के बाद सबसे बड़ी मासिक खरीद है। सेंट्रल बैंकों ने 2024 की पहली छमाही में कुल 483 टन सोना खरीदा था। 2023 में सेंट्रल बैंकों ने 1037 टन और 2022 में रिकॉर्ड 1082 टन सोना खरीदा था। सेंट्रल बैंक अपनी रिजर्व्स को डायवर्सिफाइ करने और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए सोना जमा कर रहे हैं।

जुलाई 2024 में 7 सेंट्रल बैंकों ने एक टन या उससे ज्यादा सोना खरीदा। पोलैंड का नेशनल बैंक 14 टन सोने की खरीद के साथ सबसे बड़ा खरीदार बना, जबकि उज्बेकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने 10 टन सोना खरीदा। RBI 5 टन सोने की खरीद के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि जॉर्डन के सेंट्रल बैंक ने 4 टन सोना खरीदा।

इसके अलावा, कतर और चेक नेशनल बैंक ने भी अपने गोल्ड रिजर्व में 2-2 टन की बढ़ोतरी की। वहीं, कजाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश था जिसने गोल्ड रिजर्व में 4 टन की कटौती की, जिससे उसकी कुल होल्डिंग घटकर 295 टन या उसके कुल रिजर्व का 55% रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News