RBI के 2 बड़े ऐलान: बैंक लॉकर है या Jan Dhan scheme में अकाउंट, तो पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर बनाए रखने का निर्णय लिया। हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन RBI ने दो अहम नीतिगत नहीं लेकिन जनहित से जुड़ी घोषणाएं कीं, जो आम ग्राहकों और निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

1. जनधन खातों के लिए Re-KYC अभियान शुरू

जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर, RBI ने बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन कैंपों में:

  • Re-KYC प्रक्रिया पूरी की जाएगी
  • नए बैंक खाते खोले जाएंगे
  • ग्राहकों को माइक्रो इंश्योरेंस, पेंशन योजनाएं, और फाइनेंशियल इन्क्लूजन से जोड़ा जाएगा
  • ग्राहक शिकायतों के समाधान के लिए भी व्यवस्था रहेगी

ध्यान दें: अगर आपका जनधन खाता है और आपने अभी तक Re-KYC नहीं कराया है, तो जल्द बैंक से संपर्क करें। KYC अधूरी रहने पर खाता फ्रीज या बंद हो सकता है।

2. बैंक लॉकर क्लेम प्रक्रिया होगी सरल और समान

RBI ने घोषणा की है कि ग्राहक की मृत्यु के बाद बैंक लॉकर में रखी संपत्ति के क्लेम का सिस्टम अब स्टैंडर्डाइज्ड होगा। इसका मतलब है:

  • अब सभी बैंकों में एक जैसी और सरल प्रक्रिया होगी
  • कानूनी अड़चनों और भारी पेपरवर्क से राहत मिलेगी
  • वारिसों को जल्दी और पारदर्शी तरीके से लॉकर में रखी संपत्ति मिल सकेगी
  • यह कदम ग्राहकों और बैंकों दोनों के लिए समय और तनाव बचाने में मददगार साबित होगा।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News