RBI दोबारा जारी करेगा यह नोट, नए गवर्नर के होंगे हस्ताक्षर, जानें पूरी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 12:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_05_106429279rbi.jpg)
बिजनेस डेस्कः 50 रुपए के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जल्द ही मार्केट में 50 रुपए का नया नोट दिखेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपए के बैंक नोट जल्द ही जारी करेगा। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास का स्थान लिया था। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपए के बैंक नोटों के समान होगा।'' भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए 50 रुपए मूल्य के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
2000 रुपए के 98.15% नोट वापस
बता दें कि देश में 2000 रुपये के नोटों को बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी हजारों करोड़ के इन नोटों को लोग दबाए बैठे हैं। हाल ही में आरबीआई ने इन्हें लेकर अपडेट जारी किया था। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 31 जनवरी, 2025 तक 98.15 फीसदी गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं और अब भी 6,577 करोड़ रुपए के ऐसे नोट लोगों के पास बचे हुए हैं। 31 दिसंबर तक के आरबीआई डेटा के मुताबिक, 6,691 करोड़ मूल्य के नोट बाजार में मौजूद थे। बता दें कि केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 19 मई, 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था।