रिजर्व बैंक ने एसबीएम बैंक पर लगाया 3 करोड़ रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:49 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक ने बुधवार को एसबीएम बैंक (इंडिया) पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना एसबीएम बैंक (मारीशस) द्वारा नियामकीय नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है। एसबीएम बैंक (मारीशस) का एसबीएम बैंक (इंडिया) में विलय हो गया है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि यह जुर्माना एसबीएम बैंक (मारीशस) द्वारा केंद्रीय बैंक द्वारा ‘स्विफ्ट' (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन) संबंधित परिचालन नियंत्रण तथा साइबर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News