RBI ने Paytm को नहीं दिया पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस, अब दोबारा करना होगा आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 12:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) ने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। हालांकि आरबीआई ने इसे मंजूर नहीं किया और फिर से आवेदन करने को कहा है। कंपनी ने आज 26 नवंबर को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। पेमेंट एग्रीगेटर एक सर्विस प्रोवाइडर होता है जो सभी प्रकार के पेमेंट्स के विकल्प को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है। यह ग्राहकों से पैसे जुटाकर एक निश्चित समय बाद दुकानदारों को भेजती है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज ने ऑनलाइन मर्चेंट्स को पेमेंट एग्रीगेटर सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था।

अब तक सिर्फ दो आवेदन हुए हैं खारिज

आरबीआई ने इस प्रकार के अब तक सिर्फ दो ही आवेदन खारिज किए हैं। रेजरपे (RazorPay), पाइन लैब्स (Pine Labs) और सीसीएवेन्यूज (CCAvenues) को नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है और बिलडेस्क (BillDesk) और पेयू (PayU) आरबीआई के फैसले का इंतजार कर रही है। पेटीएम के अलावा सिर्फ मोवीक्विक (Mobikwik) के ही आवेदन को आरबीआई ने खारिज किया था क्योंकि यह नेटवर्थ की शर्तों को पूरा नहीं कर रही थी। मोबीक्विक ने फिर से लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को 120 कैलेंडर दिनों के भीतर फिर से पेमेंट एग्रीगेटर आवेदन सबमिट करना है।

RBI के फैसले का कंपनी पर कितना असर

पेटीएम के मुताबिक, आरबीआई के इस फैसले का उसके कारोबार और रेवेन्यू पर खास असर नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आरबीआई के फैसले का असर सिर्फ नए ऑनलाइन मर्चेंट्स पर दिखेगा और नए ऑफलाइन मर्चेंट्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा सकेगा। पेटीएम का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के प्लेटफॉर्म पर जो मौजूदा ऑनलाइन मर्चेंट्स हैं, उन पर इस फैसले से कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि फिर से आवेदन करने के बाद आरबीआई से उसे मंजूरी मिल जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News