रेलवे बोर्ड ने 2025-26 के लिए 170.25 करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड ने राजस्व बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 170.25 करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा है। आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। चालू वित्त वर्ष का लक्ष्य 2024-25 में हासिल वास्तविक माल ढुलाई से लगभग 5.2 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में रेलवे ने लगभग 161.74 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी। रेलवे ने 2024-25 में 2023-24 की तुलना में माल परिवहन में 1.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। बोर्ड की ओर से आठ अप्रैल को सभी 17 रेलवे जोन को जारी एक परिपत्र में लक्ष्य का ब्योरा देते हुए कहा गया है, “वर्ष 2025-26 के लिए माल लदान से राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य 1,70.25 करोड़ टन तय करने का निर्णय लिया गया है।”
उच्चतम ढुलाई लक्ष्य 27.5 करोड़ टन का पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) जोन को सौंपा गया है, जो 2024-25 में 25.9 करोड़ टन माल ढुलाई के साथ पहले स्थान पर है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले पांच साल से ईसीओआर सबसे ज़्यादा माल ढुलाई करने वाला जोन रहा है। इसमें मुख्य योगदानकर्ता तालचर में एमसीएल के कोयला क्षेत्र, पारादीप, धामरा, विजाग, गंगावरम और गोपालपुर के बंदरगाह, छत्तीसगढ़ में बैलाडीला और ओडिशा में क्योंझर में लौह अयस्क की खदानें और अन्य प्रमुख इस्पात और एल्युमीनियम कंपनियां हैं।