Ola Electric के खिलाफ बड़ी जांच, बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रहे हैं कई शोरूम, शेयरों में भारी गिरावट
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शोरूम पर कई राज्यों में परिवहन अधिकारियों ने छापे मारे हैं। आरोप है कि कंपनी के कई शोरूम बिना जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट के काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओला के 4,000 से ज्यादा शोरूमों में से अधिकतर के पास यह आवश्यक प्रमाणपत्र नहीं है। ग्राहकों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने कई शोरूमों पर छापा मारा, कुछ वाहनों को जब्त किया और कंपनी को नोटिस जारी किया है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत, बिना रजिस्टर्ड वाहन रखने वाले हर ऑटोमोबाइल डीलर को ट्रेड सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लेना होता है।
शेयरों में गिरावट
इस खबर के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई। स्टॉक 56.36 रुपए पर खुला और 54.12 रुपए तक गिर गया। इसके 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 157.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 53.62 रुपए रहा है।
ओला का बयान
ओला के प्रवक्ता ने इन आरोपों को गलत और पक्षपातपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "हमारे डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और गोदाम पूरी तरह से मोटर वाहन अधिनियम के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं और सभी जरूरी अनुमतियां रखते हैं।" हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसके सभी शोरूमों के पास ट्रेड सर्टिफिकेट हैं या नहीं।
ओला की मौजूदा चुनौतियां
ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही कई मुश्किलों का सामना कर रही है:
- शेयर लिस्टिंग के बाद 60% गिरावट
- ग्राहकों की गुणवत्ता और सर्विस से जुड़ी शिकायतें
- बड़े पैमाने पर छंटनी
- इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च में देरी
अब ट्रेड सर्टिफिकेट विवाद कंपनी के लिए एक और बड़ी चुनौती बन गया है। यदि जांच में उल्लंघन साबित होता है, तो कंपनी को भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।