छुआरे पर 5 प्रतिशत GST चाहते हैं पंजाब के व्यापारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के व्यापारियों ने माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) परिषद से छुआरे पर जी.एस.टी. की दर को किशमिश और काजू की तरह पांच प्रतिशत पर लाने की मांग की है। अभी इस पर कर की दर 12 से घटाकर है। व्यापारियों ने यह मांग ऐसे समय की है जबकि जी.एस.टी. परिषद की 23वीं बैठक आज गुवाहाटी में शुरू हुई।

आल इंडिया ड्राई डेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहरा ने कहा, ‘‘हम जी.एस.टी. परिषद से छुआरे पर जी.एस.टी. की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत पर लाने की मांग कर रहे हैं। किशमिश और काजू पर भी इतना ही कर लगता है।’’ छुआरे का आयात पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सुक्कूर से किया जाता है। मेहरा ने बताया कि पड़ोसी देश से सालाना 20 लाख कट्टा (70 किलोग्राम प्रति कट्टा) का आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी छुआरे की यहां पहुंचने पर लागत 42 रुपए प्रति किलोग्राम बैठती है। यदि इस पर जी.एस.टी. की दर घटाई जाती है तो लागत तीन रुपए प्रति किलोग्राम घट जाएगी।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News