लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज के रेट

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार में लगातार पांचवें दिन दिखा। हफ्ते के पहले दिन फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने सोमवार 18 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 से 14 पैसे की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71 रुपए प्रति लीटर के करीब और डीजल 66 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है।

PunjabKesari

ये है पेट्रोल का आज का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़कर 70.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 73.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 76.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 73.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 70.91 66.11
मुंबई 76.54 69.23
कोलकाता 73.01 67.89
चेन्नई 73.61 69.84

 

PunjabKesari

ये है डीजल का आज का भाव
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 66.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 13 पैसे बढ़कर 67.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में यह 14 पैसे बढ़कर 69.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं चेन्नई में यह 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 69.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

जालंधर 75.95 66.05
लुधियाना 76.46 66.49
अमृतसर 76.57 66.59
पटियाला 76.36 66.40
हिमाचल प्रदेश 69.90 64.21
हरियाणा 71.60 65.73

कच्चे तेल में तेजी बरकरार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का माहौल बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 2.60 फीसदी की तेजी के साथ 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। WTI क्रूड भी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 56.25 रुपए प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News