रोजगार के आंकड़ों के लिए नए फॉर्मूले की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः रोजगार का नंबर बढ़ाने के लिए सरकार ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। सरकार ने रोजगार पर एक नया फार्मूला तैयार किया है जिसमें टैक्सी, ऑटो ड्राइवर हो या फिर प्लंबर सब जॉब डाटा में शामिल होंगे। इससे बेरोजगारी पर तस्वीर बदलने वाली है। सूत्रों के अनुसार रोजगार की गिनती के तरीकों पर काम शुरू हो गया है और सितंबर में सरकार इस नए फॉर्मूले के आधार पर नए रोजगार आंकड़े जारी करेगी। अब हर 3 महीनें में नए आंकड़े जारी किए जा सकते हैं। नई गिनती में टैक्सी, ऑटो ड्राइवर, प्लंबर भी शामिल होंगे। ओला, उबर जैसे कैब एग्रीगेटर से भी आंकड़े मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, वकील की संस्थाओं से भी आंकड़े मंगाए जा रहे हैं।

रजिस्टर्ड प्रोफेशनल को नई गिनती में शामिल किया जाएगा। बता दें कि देश भर में 10 लाख कैब एग्रीगेटर के ड्राइवर होने का अनुमान है। ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलिवरी में 3.5 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। नए आंकड़ों नौकरी के स्तर के हिसाब से बंटवारा होगा। ये बंटवारा स्व-रोजगार, स्थायी रोजगार, अस्थायी रोजगार के आधार पर होगा। प्रोफेशनल, टेक्नीशियल, सर्विस वर्कर के आधार पर भी रोजगार का बंटवारा होगा। अलग-अलग इंडस्ट्री के हिसाब से भी रोजगार की गिनती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News