प्रभु की अमेरिका यात्रा के दौरान वीजा, इस्पात शुल्क, WTO मुद्दे रहेंगे अहम

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की आगामी अमेरिका यात्रा में अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने और वीजा पाबंदी जैसे प्रमुख मु्द्दे अहम होंगे। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि और वाणिज्य मंत्री के साथ होने वाली बैठक में वह इन मुद्दों पर विशेष तौर से बातचीत करेंगे। प्रभु 10 जून से वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की यात्रा पर होंगे। इस 5 दिन की यात्रा के दौरान वह अमेरिका में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी वहां अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि और उनके वाणिज्य मंत्री के साथ बैठक होनी है। हम अमेरिका द्वारा उठाए गए एक तरफा कदमों को बैठक में उठाएंगे। इसमें एल्युमीनियम और इस्पात पर लगाए गए शुल्क और पेशेवरों के आवागमन पर लगाए गए हालिया प्रतिबंध जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं।’’ प्रभु ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ हर स्तर पर जुड़ रहा है क्योंकि अमेरिकी कंपनियों के लिए यहां बहुत अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ एक बड़े एजेंडा को सुनिश्चित करना चाहते हैं। नागर विमानन क्षेत्र में यहां अमेरिका के लिए बहुत अवसर हैं। प्रभु वहां निजी क्षेत्र के लोगों और शोध संस्थानों के साथ भी बातचीत करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News