पावर ग्रिड का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में लगभग 4% बढ़कर 3,781 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपए रहा। इसका मुख्य कारण आय का बढ़ना है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3,650.29 करोड़ रुपए था। 

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपए मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर चार रुपए के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। अंतरिम लाभांश का भुगतान छह दिसंबर, 2023 को किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News