PNB घोटालाः विदेश भागा मोदी, लुकआउट नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक में करीब 11 हजार 400 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। घोटाले का आरोप अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर है। नीरव मोदी इस समय देश में नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी ने 1 जनवरी को देश छोड़ दिया था। नीरव मोदी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर नीरव मोदी और उनके सहयोगियों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी और आपराधिक षडयंत्र और सरकारी पद के दुरूपयोग का मुकदमा दर्ज किया है।

खबरों के अनुसार, नीरव मोदी को लेकर पीएनबी ने सीबीआई को 29 जनवरी 2018 को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 31 जनवरी को उसने केस दर्ज किया। फ्रॉड केस में पीएनबी की ओर से एफआईआर दर्ज कराए जाने से पहले ही नीरव मोदी देश से भाग निकला। कहा जा रहा है कि नीरव मोदी स्विट्जरलैंड में है। साथ में यह भी कहा गया गया है कि मोदी ने बैंक को लेटर लिखकर लोन चुकाने के लिए छह माह का समय मांगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News