PNB हाऊसिंग फाइनैंस का नवंबर में आएगा 2,500 करोड़ रुपए का IPO

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2016 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली: पी.एन.बी. हाऊसिंग फाइनैंस अगले महीने 2,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.आे.) ला सकती है। आवास वित्त कंपनी को आई.पी.आे. लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। पी.एन.बी. हाऊसिंग फाइनैंस ने जुलाई में आई.पी.आे. के लिए दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे और पिछले सप्ताह अंतिम मंजूरी मिली।  

एक सूत्र ने कहा, ‘‘निर्गम लाने की तिथि के बारे में निर्णय के लिए निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी। आई.पी.आे. नवंबर में बाजार में आ सकता है।’’ कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री के जरिए 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है और एक हिस्सा कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। प्रवर्तक पंजाब नैशनल बैंक की इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसने अपना कामकाज 1988 में शुरू किया। आई.पी.आे. के बाद शेयर बिक्री से पी.एन.बी. की हिस्सेदारी घटकर करीब 35 से 37 प्रतिशत पर आ जाएगी। वर्ष 2016 में अबतक 22 कंपनियों ने बाजार में कदम रखा है। इसमें सबसे बड़ा आई.सी.आई.सी.आई. प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का 6,057 करोड़ रुपए का आई.पी.आे. रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News