भगोड़े नीरव मोदी से एक भी रुपए नहीं वसूल पाई PNB, मिनिमम बैंलेस के नाम पर कमाए 278 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 12:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करीब 11 हजार करोड़ रुपए का चुना लगाकर भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से बैंक भले एक पैसा न वसूल पाई हो लेकिन मिनिमम बैलेंस न होने के नाम पर अपने ग्राहकों से 278 करोड़ रुपए जरूर वसूल लिए हैं। यह राशि देशभर के लगभग एक करोड़ 27 लाख ग्राहकों से वसूली गई है। यह खुलासा आरटीआई के जरिए प्राप्त जानकारी से हुआ है।
PunjabKesari
RTI से हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने पंजाब नेशनल बैंक से एक आरटीआई आवेदन के जरिए यह जानकारी मांगी थी कि बीते दो वित्त वर्षो में बचत और चालू खातों में मिनिमम बैलेंस न होने पर कितने खातेदारों से कितनी राशि वसूली गई है। जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस न होने पर जुर्माने के तौर पर खाताधारकों से 278.66 करोड़ रुपए वसूले।
PunjabKesari
मिनिमम बैलेंस न रखने पर काटे पैसे
पीएनबी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 1,22,53,756 बचत खातों से कुल 226.36 करोड़ रुपए और 5,37,692 चालू खातों से कुल 52.30 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं। यह राशि इन खातों में मिनिमम बैलेंस न होने के कारण वसूली गई। इस तरह पीएनबी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान दोनों प्रकार के करीब 1़ 27 करोड़ खाता धारकों (बचत एवं चालू) से कुल 278.66 करोड़ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले हैं। गौड़ ने कहा, "बैंक द्वारा ग्राहक के खातों में न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने पर वसूले जाने वाला जुर्माना वस्तुत: उसकी गरीबी पर जुर्माना है। व्यापक जनहित में इसकी तुरंत समीक्षा होनी चाहिए, और ऐसे सभी पेनल्टी प्रभारों की वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।"
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News