पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, ये हैं आज के रेट्स

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम सोमवार को भी 72.71 रुपए और डीजल 67.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिन डीजल की कीमत में कमी आई है जबकि पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला रविवार तक जारी रहा लेकिन सोमवार को कीमतें स्थिर रहीं। उल्लेखनीय है कि भारत में पेट्रोल डीजल का भाव रोजाना तय होता है। इनकी कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर घटाया या बढ़ाया जाता है। यहां हर दिन तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल का नया भाव जारी करती हैं, जो सुबह 6 बजे लागू हो जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमत के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर भी इनके दाम निर्भर होते हैं।

डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 67.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं कोलकाता में डीजल 68.85 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 70.25 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 70.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 72.71 रुपए 67.06 रुपए
मुंबई 78.33 रुपए 70.25 रुपए
कोलकाता 74.79 रुपए 68.85 रुपए
चेन्नई 75.52रुपए 70.87 रुपए
 

पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब के जालंधर की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 72.59 हो गए। वहीं लुधियाना में पेट्रोल 73.06 रुपए, अमृतसर 73.17 रुपए, पटियाला में 72.97 रूपए और चंडीगढ़ में 68.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

जालंधर 72.59 रुपए 65.96 रुपए
लुधियाना 73.06 रुपए 66.38 रुपए
अमृतसर 73.17 रुपए 66.49 रुपए
पटियाला 72.97 रुपए 66.30 रुपए
चंडीगढ़ 68.76 रुपए 63.96 रुपए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News