पेटीएम का चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपए था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। 

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 रुपए हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपए थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपए रह गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपए था। 

पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपए हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपए था। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। पेटीएम ने पीपीबीएल पर आरबीआई के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News