अशोक लेलैंड का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.73% बढ़कर 933.69 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.73 प्रतिशत बढ़कर 933.69 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 799.87 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 13,577.58 करोड़ रुपए रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,202.55 करोड़ रुपए थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय घटकर 12,037.16 करोड़ रुपए रहा। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 2,696.34 करोड़ रुपए और परिचालन आय 45,790.64 करोड़ रुपए रही। 

अशोक लेलैंड के निदेशक मंडल ने 25 मार्च 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एक रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 4.95 रुपए का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेनु अग्रवाल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 हमारे लिए एक मजबूत वर्ष रहा। चाहे वह राजस्व हो, कर पूर्व आय या मुनाफा हमने सर्वकालिक उच्च आंकड़े हासिल किए हैं।'' 

अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने भविष्य की रणनीति पर कहा, ‘‘हम भारतीय अर्थव्यवस्था में अपेक्षित मजबूत वृद्धि के कारण लघु से मध्यम अवधि में अपने उद्योग की संभावनाओं के बारे में आशावादी रुख अपनाए हुए हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News