एम्बेसी ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओलिव का 2023-24 में राजस्व 76% बढ़कर 51 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी समूह द्वारा प्रवर्तित आतिथ्य प्रबंधन स्टार्टअप ओलिव का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 76 प्रतिशत बढ़कर 51 करोड़ रुपए रहा। ऑलिव के पास वर्तमान में बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में 55 को-लिविंग सेंटर और होटल हैं। कंपनी चार ब्रांड ऑलिव लाइफ, ऑलिव जिप, ऑलिव होटल और विला ऑलिव चलाती है। 

ओलिव के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कहरमन यिगित ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 में हमने 29 करोड़ रुपए का खंड राजस्व हासिल किया। 2023-24 में हमारा राजस्व 75.86 प्रतिशत बढ़कर 51 करोड़ रुपए हो गया।'' उन्होंने राजस्व में वृद्धि का श्रेय खंड विस्तार के साथ-साथ प्रत्येक कमरे पर हासिल की गई कीमत को दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News