चलते रहेंगे QR कोड, मर्चेंट्स को कोई और विकल्प तलाशने की जरूरत नहींः Paytm

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 11:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सख्त एक्शन का सामना कर रहे पेटीएम पेमेंट्स बैंक की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है। इसके चलते पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे मर्चेंट्स संकट में हैं। डर की वजह से धीरे-धीरे लोग अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में पेटीएम ने कहा कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पेटीएम के क्यूआर कोड 29 फरवरी के बाद भी चलते रहेंगे। पेटीएम मर्चेंट्स को कोई और विकल्प तलाशने की कोई जरूरत नहीं है।

साउंड बॉक्स और कार्ड मशीनें भी चलती रहेंगी 

कंपनी ने कहा कि पेटीएम के क्यूआर के अलावा साउंड बॉक्स और कार्ड मशीनें भी बिना किसी रुकावट के काम करती रहेंगी। आरबीआई ने 31 जनवरी को पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया था। इसके चलते मार्केट में लोग पेटीएम की मशीनों और क्यूआर कोड पर भी शक कर रहे हैं। कंपनी को रोजाना नए-नए झटके मिलते रहते हैं। हाल ही में पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

मर्चेंट्स के अकाउंट अन्य बैंक में खोले जाएंगे 

पेटीएम ने कहा कि यदि मर्चेंट का अकाउंट पेमेंट्स बैंक के साथ है तो उन्हें किसी अन्य बैंक के साथ जोड़ दिया जाएगा। बैंक का चयन करते समय वह अपनी प्राथमिकता भी बता सकते हैं। इससे क्यूआर कोड के जरिए आने वाला उनका पैसा बिना किसी समस्या के आता रहेगा। सोमवार को ही एक्सिस बैंक ने पेटीएम के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। बैंक के एमडी एवं सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा था कि अगर आरबीआई मंजूरी दे तो एक्सिस बैंक पेटीएम के साथ काम करने को तैयार है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने भी ऐसी ही इच्छा जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News