गेहूं का रकबा 55% अधिक, चना बुअाई 30% कम

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्‍लीः खरीफ सीजन के बाद अब रबी फसलों की बुआई शुरू हो गई है। अब पूरे देश में लगभग 81.6 लाख हेक्‍टेयर पर बुआई हो चुकी है। हालांकि, यह पिछले साल की समान अवधि से लगभग 9 फीसदी कम है। इसमें रबी की मुख्‍य फसल गेहूं का रकबा पिछले साल की तुलना में लगभग 55 फीसदी अधिक है। लेकिन, रबी दलहन में मुख्‍य चना बुआई अभी तक पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी कम रकबे पर हुई है।

गौरतलब है कि इस साल मानसून बेहतर रहने से खरीफ में दलहन बुआई रिकॉर्ड स्‍तर पर हुई थी। लेकिन रबी सीजन में शुरूआत में दलहन बुआई की रफ्तार धीमी है।हालांकि, रबी सीजन में अभी बुआई शुरू ही हुई है सो जानकार अभी दलहन में तेजी की उम्‍मीद भी जता रहे हैं। पिछले साल अब तक 30.1 लाख हेक्‍टेयर पर दलहन बुआई हुई थी लेकिन, अभी तक यह सिर्फ 24 लाख हेक्‍टेयर पर हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News