नए वित्तीय वर्ष की शानदार शुरुआत, सैंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः नए फाइनेंशियल ईयर में घरेलू मार्कीट की शानदार शुरुआत हुई। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू मार्कीट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सैंसेक्स 139.54 अंक यानि 0.47% की तेजी के साथ 29,760.04 अंक पर और निफ्टी 31.35 अंक ऊपर 9,205.10 अंक पर खुला। आज के कारोबार में आईटी, इंफ्रा और एफएमसीजी शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है।

स्मॉल-मिड कैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ौतरी के साथ कारोबार हो रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी देखने के मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 21485 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News