वैश्विक तेल भंडार में कमी लाने के प्रति ओपेक देश प्रतिबद्ध

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:45 PM (IST)

दुबईः तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक के महासचिव मोहम्मद बार्किन्दो ने आज कहा कि सभी तेल उत्पादक देश अपने उत्पादन में कटौती करके वैश्विक तेल भंडार को कम करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे बार्किन्दो ने कहा कि मार्च के आंकड़े से पता चलता है कि तेल उत्पादक देशों ने बाजार में संतुलन लाने के मकसद से किए गए ओपेक समझौते में निर्धारित की गई सीमा से भी अधिक उत्पादन कटौती की है। उनके मुताबिक ओपेक देश तेल भंडार को कम करके पांच साल के औसत पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ओपेक तथा गैर ओपेक देशों के बीच पिछले वर्ष दिसंबर में छह माह तक के लिए उत्पादन कटौती समझौता हुआ था। गत 3 साल से मंदी में रहे तेल की कीमतें इसी समझौते के दम पर 55 डॉलर प्रति बैरल के औसत पर पहुंच पाई हैं। ओपेक 25 मई को होने वाली बैठक में समझौते की अनुपालना की समीक्षा होनी है। बार्किन्दो ने इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या समझौते को 6 माह की तय अवधि के बाद भी जारी किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News