कौड़ियों के भाव बिक रहा प्याज, 5 साल के सबसे नीचले स्तर पर पहुंचा दाम

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: प्याज की बंपर पैदावार के बावजूद किसान रोने को मजबूर हैं। ज्यादातर किसानों की प्याज उत्पादन की लागत भी नहीं निकल पा रही है। पिछले 5 साल में प्याज की कीमत अपने सबसे निचले स्तर पर है। स्टोरेज की व्यवस्था न होने की वजह से प्याज पैदा करने वाले किसान व्यापारियों की दया पर निर्भर हो गए हैं। किसानों की इस हालत का फायदा उठाकर व्यापारी लगातार प्याज की कम कीमत लगा रहे हैं।

एशिया में प्याज के सबसे बड़े हाजिर बाजार लासलगांव मंडी में प्याज के दाम 450 रुपए प्रति क्विंटल से भी कम हो गया है। यह कीमत उत्पादन की अनुमानित लागत पांच रुपए प्रति किलोग्राम से भी काफी कम है। जानकारों का कहना है कि अगले कुछ महीनों तक कीमतों में बढ़ौतरी की रफ्तार काफी सुस्त रहेगी और साल के अंत तक भी दाम आसमान छूने जैसे हालात नजर नहीं आ रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News