नहीं बदल पाएंगे नोट, सोमवार को बंद रहेंगे बैंक!

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर अभी तक आपने 500 और 1000 रुपए के नोट जमा या बदली नहीं कराएं हैं तो जल्द ही करवा लें। सोमवार को बैंकों के बंद होने की खबर सामने आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) की वैबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर, 2016 सोमवार को गुरुपरब होने के कारण बैंकों की छुट्टी है।

अब तक इस छुट्टी को कैंसल करने के लिए आर.बी.आई. की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे। 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद होने के बाद आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि 11 नवंबर से ए.टी.एम. ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन आम आदमी को अभी कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी।

लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार को बैंकों को खुला रखने का फैसला लिया गया है। भीड़ को कम करने के लिए बैंक कर्मी अगले 3 दिनों तक रात के 9.00 बजे तक काम करेंगे।

आर.बी.आई. की वैबसाइट के मुताबिक इन शहरों में बैंक सोमवार को बंद रहेंगे
1.बेलापुर, 2.भोपाल, 3.चंडीगढ़, 4.देहरादून, 5.गुवाहाटी, 6.हैदराबाद, 7.जयपुर, 8.कानपुर, 9.कोलकाता, 10.लखनऊ, 11.मुंबई, 12.नागपुर, 13.नई दिल्ली, 14.राय पुर, 15.रांची


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News