उत्पादन कटौती पर गैर ओपेक देशों की सहमति की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 02:48 PM (IST)

विएनाः तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक के महासचिव मोहम्मद बार्किन्दो का मानना है कि उत्पादन कटौती समझौते में गैर ओपेक देश भी शामिल होंगे। ओपेक तथा गैर ओपेक देशों के बीच आज विएना में इस संबंध में बैठक होने वाली है। ओपेक देश पहले ही उत्पादन कटौती समझौते पर अपनी मुहर लगा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि गैर ओपेक देश भी इस समझौते का हिस्सा बनेंगे। 

कच्चे तेल की कीमतों में संतुलन बनाने के लिए गैर ओपेक देश रूस पहले ही उत्पादन कटौती में शामिल होने की बात कह चुका है। बार्किन्दो ने आज कहा कि गैर ओपेक देशों को 6 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती पर राजी करने के उद्देश्य से आज होने वाली बैठक अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News