एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के पार

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक एयरटेल 5जी सेवाएं पहुंचाने के लिए अच्छी स्थिति में है। 

कंपनी ने बताया कि उसके नेटवर्क पर 5जी कनेक्शन की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। नवंबर, 2022 में एयरटेल पहली और एकमात्र परिचालक थी जिसके नेटवर्क पर 5जी की वाणिज्यिक शुरुआत के बाद ग्राहकों की संख्या 30 दिन में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। उल्लेखनीय है कि देश में द्रुत गति की 5जी सेवाओं की शुरुआत एक अक्टूबर, 2022 को हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News