NSE का वैश्विक जलवा, टॉप-10 की लिस्ट में एंट्री के साथ रचा इतिहास
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 12:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अब केवल देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी बड़ा नाम बन चुका है। ब्रिटेन की ब्रांड वैल्यूएशन फर्म ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक NSE को पहली बार दुनिया के टॉप 10 सबसे कीमती स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। NSE ने सीधा नौंवा स्थान हासिल किया है।
यही नहीं, ब्रांड फाइनेंस की दूसरी रिपोर्ट में NSE को दुनिया का सातवां सबसे मजबूत स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड घोषित किया गया है। इसे 100 में से 78.1 अंक और AA+ रेटिंग मिली है।
ब्रांड वैल्यू में 39% उछाल
साल 2025 में NSE की ब्रांड वैल्यू 39% उछलकर 526 मिलियन डॉलर (₹4,300 करोड़) हो गई है। इसका मतलब है कि NSE का नाम और कमाई दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।
कमाई और मुनाफे में भी ग्रोथ
वित्त वर्ष 2023-24 में NSE ने ₹14,780 करोड़ की कमाई की, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है। वहीं मुनाफा भी 13% बढ़कर ₹8,306 करोड़ तक पहुंच गया।
IPO से बढ़ा NSE का जलवा
NSE के रिकॉर्ड प्रदर्शन के पीछे IPO बूम भी अहम वजह रहा। साल 2024 में 91 कंपनियों ने NSE के जरिए IPO लाकर करीब ₹1.6 लाख करोड़ जुटाए। कुल मिलाकर NSE ने साल भर में ₹3.73 लाख करोड़ का इक्विटी फंड बाजार से जुटाया।
ग्लोबल रैंकिंग
ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट के अनुसार, Nasdaq (अमेरिका) सबसे कीमती स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड बना है, जबकि हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (HKEX) को दुनिया का सबसे मजबूत ब्रांड घोषित किया गया है। इसे 100 में से 89.1 स्कोर और AAA रेटिंग दी गई है।