NSE के ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार, इस प्रदेश के लोगों ने मार्केट में किया सबसे ज्यादा निवेश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 06:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार ऑलटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले 8 महीने में ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके चलते एसएएसई पर कुल ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार हो गई है। आठ महीने पहले यह संख्या 16.9 करोड़ थी।

अगर राज्यवार की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। सबसे ज्यादा अकाउंट महाराष्ट्र के लोगों के हैं। इनकी संख्या 3.6 करोड़ है। महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश से अकाउंट होल्डर की संख्या 2.2 करोड़ है। गुजरात में 1.8 करोड़ अकाउंट हैं। राजस्थान और पश्चिम बंगाल दोनों में 1.2 करोड़ खाते हैं। कुल ग्राहक खातों की संख्या का 50 फीसदी इन्हीं राज्यों में है। वहीं, शीर्ष 10 राज्यों की हिस्सेदारी तीन-चौथाई है।

किसमें बढ़ी भागीदारी?

एनएसई के चीफ बिजनस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा कि हमारे निवेशकों के आधार ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बीते आठ महीने में तीन करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक खाते खुले हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान ईटीएफ, आरईआईटी, आईएनवीआईटी और इक्विटी में निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है।

छोटे शहरों के लोग जुड़े

शेयर मार्केट से अब छोटे शहरों के लोग भी तेजी से जुड़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण मोबाइल ट्रेडिंग ऐप हैं। आज कई कंपनियां फोन पर ही घर बैठे अकाउंट खोल देती हैं जिससे शेयर मार्केट में निवेश करना काफी आसान हो गया है।

भारत का सबसे बड़ा एक्सचेंज

एनएसई इलेक्ट्रॉनिक, स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग को लागू करने वाला भारत का पहला एक्सचेंज था। इसने 1994 में परिचालन शुरू किया। सेबी के आंकड़ों के अनुसार साल 1995 से हर साल इक्विटी शेयरों के लिए कुल और औसत दैनिक कारोबार के मामले में इसे भारत में सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News