why market is up today: निवेशकों को हुआ 7 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा, इन शेयरों ने किया कमाल
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 04:21 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार, 22 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में जोरदार बढ़त दर्ज की। अडानी ग्रुप से जुड़ी खबरों और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते पिछले दिन की गिरावट के बाद बाजार ने शानदार रिकवरी की। दोनों इंडेक्स में कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक की तेजी आई। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी और अमेरिकी बाजारों के पॉजिटिव रुझानों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को सुधारने में मदद की। इसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 7.2 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1960 अंक बढ़कर 79,117 के भाव पर, वहीं निफ्टी ने भी 557 अंकों की छलांग लगाकर 23,900 के पार चला गया।
बाजार का प्रदर्शन
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में शुरुआती कारोबार में 7 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बढ़त हुई।
- मिडकैप इंडेक्स 1.26% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.90% चढ़े।
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे, जिसमें आईटी, रियल्टी और पावर सेक्टर के शेयरों ने तेजी की अगुआई की।
- दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 2,000 अंकों (2.6%) की बढ़त के साथ 79,160 पर और निफ्टी 557 अंकों की छलांग के साथ 23,900 के पार पहुंच गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में सबसे तेज बढ़त
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि सिर्फ एक कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 49 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में भी दिखी जोरदार तेजी
आज बजाज फाइनेंस के शेयर 3.95 प्रतिशत, टाइटन 3.91 प्रतिशत, आईटीसी 3.69 प्रतिशत, टीसीएस 3.62 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 3.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.34 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.34 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 3.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.22 प्रतिशत, इंफोसिस 2.96 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.85 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.81 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.62 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.59 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.47 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.45 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स की इन कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में बंद
इनके अलावा बजाज फिनसर्व 2.16 प्रतिशत, सनफार्मा 2.14 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.13 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.09 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.00 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.77 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.72 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.60 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.41 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.30 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयर 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
तेजी के 4 प्रमुख कारण
- घरेलू निवेशकों की खरीदारी
- अमेरिकी बाजारों से पॉजिटिव संकेत
- तकनीकी सुधार
- सेक्टोरल परफॉर्मेंस