Latest Gold Silver Rate: नहीं मिली राहत, आज भी आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार (2 अप्रैल) को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत नहीं मिली है। आज भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 91,029 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.41 फीसदी का उछाल आया है, ये 99,870 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।
सर्राफा बाजार में नए रिकॉर्ड पर सोने के दाम
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 2,000 रुपए की तेजी आई और यह 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो माह में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही। लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ 93,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है। इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इस साल 14,760 रुपए बढ़ चुकी है सोने की कीमत
सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2,400 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अबतक सोने की कीमत एक जनवरी के 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपए या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इस बीच, चांदी की कीमतों में तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और मंगलवार को यह 500 रुपए घटकर 1,02,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ‘ईद-उल-फितर' के अवसर पर सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 3,149.03 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, ‘‘सोने की कीमतें लगातार चौथे सत्र के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो संभावित अमेरिकी व्यापार शुल्कों पर बढ़ती चिंताओं से प्रेरित है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार से लागू होने वाले जवाबी शुल्क से जवाबी कार्रवाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को लेकर आशंकाएं बढ़ी हैं।''