Sensex-Nifty Green Starts : मार्केट में अच्छा माहौल बना, निवेशकों ने कमाए 1.39 लाख करोड़ रूपए

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:39 AM (IST)

 Share Market : अभी घरेलू मार्केट में अच्छा माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी, जो प्रमुख इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स हैं, आज बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है और मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है, जिससे निवेशकों की कुल दौलत में भी इसी मात्रा का इजाफा हुआ है।

फिलहाल सेंसेक्स 81,544.37 पर 88.97 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, वहीं निफ्टी 24,887.10 पर 29.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ है। एक दिन पहले सेंसेक्स 81,455.40 और निफ्टी 24,857.30 पर बंद हुए थे। मार्केट कैप में 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 30 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,60,91,445.34 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 4,62,31,245.39 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें- LTCG से सरकार ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, खजाने में आए 98,681 करोड़

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं, जिनमें से 21 शेयर हरे रंग में हैं। एनटीपीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है, जबकि एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक में गिरावट आ रही है।

आज बीएसई पर 2623 शेयर ट्रेड हो रहे हैं, जिनमें से 1873 शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि 589 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। 168 शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं और 7 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। इसके अलावा, 123 शेयर अपर सर्किट पर और 40 शेयर लोअर सर्किट पर पहुंच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News