निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसला, सेंसेक्स भी टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 05:26 PM (IST)

मुंबईः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया और मामूली नुकसान के साथ 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बैंकिंग, वित्तीय, ऊर्जा और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया।

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में भी आठ दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 21.39 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 32,402.37 अंक पर आ गया। इससे पिछले आठ सत्रों में सेंसेक्स 761.79 अंक चढ़ा था।  निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय 10,178.95 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि, बाद में बिकवाली का सिलसिला चलने से यह 10,129.95 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में यह 5.55 अंक या 0.05 अंक के नुकसान से 10,147.55 अंक पर बंद हुआ। कल निफ्टी 10,153.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इसने कारोबार के दौरान का उच्चस्तर 10,171.70 अंक भी छुआ।   ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व की बैठक पर है। इसी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिखी है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी सपाट 
मेटल, फार्मा, पी.एस.यू. बैंक, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,041.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर 
-TRENT
-STRTECH    
-FSL    
-GAIL    
-PRESTIGE

आज के टॉप लुसर
-RELIGARE    
-RTNPOWER    
-SREINFRA    
-INFIBEAM    
-MARKSAN


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News