रिकार्ड हाई पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9966 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब तक पहुंचा, जबकि सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 216.98 अंक यानि 0.68 फीसदी बढ़कर 32,245.87  पर और निफ्टी 51.15 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 9,966.40 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी का उछाल आया है।
PunjabKesari
कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में तेजी
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया है।
PunjabKesari

आज के टॉप 5 गेनर
-WELCORP    
-J&KBANK    
-HCC        
-ALBK    
-SYMPHONY

आज के टॉप 5 लुसर
-FRETAIL    
-MRPL    
-DIVISLAB    
-ATUL    
-RELIGARE


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News