नेस्ले का शुद्ध लाभ 8.25% बढ़कर 668 करोड़ रुपए पर पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668.34 करोड़ रुपए हो गया। नेस्ले इंडिया ने बुधवार को बीती तिमाही के आंकड़ों की जानकारी बीएसई को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 617.37 करोड़ रुपए रहा था। जनवरी-दिसंबर के कारोबारी वर्ष का अनुसरण करने वाली इस कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 18.24 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,882.57 करोड़ रुपए थी। 

जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 20.55 प्रतिशत बढ़कर 3,715.40 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,081.99 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की घरेलू बिक्री 4,361.15 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले के 3,687.37 करोड़ रुपए की तुलना में 18.27 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान इसका निर्यात 15.68 प्रतिशत बढ़कर 205.45 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 177.60 करोड़ रुपए रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News