मदर डेयरी ने ग्राहकों को दिया झटका, दूध की कीमत में फिर बढ़ोतरी

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 03:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपए की वृद्धि कर दी है। मदर डेयरी ने फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमत कल यानी 27 दिसंबर से लागू होंगी। फुल क्रीम की एक लीटर की थैली अब 64 रुपए के बजाय 66 रुपए में मिलेगी। इसकी आधा लीटर की थैली के लिए 32 रुपए के बजाय अब 33 रुपए चुकाने होंगे। टोंड मिल्क की एक लीटर की थैली अब 53 रुपए में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 51 रुपए थी। इसकी आधी लीटर की थैली अब 26 रुपए के बजाय 27 रुपए में मिलेगी। इसी तरह डबल टोंड मिल्क की एक लीटर की थैली अब 45 रुपए के बजाय 47 रुपए में मिलेगी। इसकी आधी लीटर की थैली 23 के बजाय 24 रुपए में मिलेगी। इससे पहले पिछले महीने 21 नवंबर को फुल क्रीम और टोकन मिल्क की कीमत में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

बता दें कि मदर डेयरी वर्ष 2022 में दूध की कीमतें पांच बार बढ़ा चुका है। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त, अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। बार-बार बढ़ रही कीमतों पर आम लोगों का कहना है कि दूध जैसी जरूरी चीज अब गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News