Gold Return: रिटर्न के मामले में इस करेंसी ने सोने को भी छोड़ा पीछे, कीमत 60 लाख के करीब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः धनतेरस पर काफी लोग सोना खरीदते हैं। कुछ पहनने के लिए सोना खरीदते हैं तो कुछ निवेश के लिए। पिछले कुछ वर्षों में सोना अच्छा रिटर्न दे रहा है, हालांकि इस बार एक विशेष करेंसी ने बाजार में धूम मचा रखी है। इसने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। इस करेंसी ने एक साल में दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (bitcoin) की। 

Bitcoin का इतिहास और वर्तमान स्थिति

इस समय बिटकॉइन की कीमत 70 हजार डॉलर (लगभग 60 लाख रुपए) के पार पहुंच गई है, जो कि इसके ऑल टाइम हाई के करीब है। इसका सर्वकालिक उच्च मूल्य इसी साल 1 मार्च को 73,798 डॉलर (करीब 62 लाख रुपए) तक पहुंचा था। 

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price on Dhanteras: धनतेरस पर खरीद रहे हैं सोना-चांदी तो पहले जान लें रेट

रिटर्न की तुलना

पिछले एक साल में सोने ने लगभग 29% रिटर्न दिया है, जबकि बिटकॉइन ने करीब 108% का रिटर्न दिया है। एक साल पहले एक बिटकॉइन की कीमत करीब 28.73 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 59.74 लाख रुपए हो गई है। इस प्रकार, बिटकॉइन ने अपने निवेश को एक साल में दोगुना से ज्यादा कर दिया है।  

बढ़ती कीमतों के कारण

विशेषज्ञ बिटकॉइन की कीमत में वृद्धि को अमेरिकी चुनावों से जोड़ते हैं। डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) जो रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, ने अपनी चुनावी मुहिम के दौरान डिजिटल करेंसी का समर्थन किया था। यदि ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो इससे क्रिप्टोकरेंसी को एक नई गति मिल सकती है। हालांकि, अनेक सर्वेक्षणों में ट्रंप को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से टक्कर मिल रही है।  

यह भी पढ़ें: कब है दिवाली Muhurat Trading, नोट कर लें टाइमिंग, जानें मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास? 

भविष्य के पूर्वानुमान

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडर्स का मानना है कि भले ही ट्रंप या हैरिस में से कोई भी चुनाव जीते, बिटकॉइन की कीमत नवंबर के अंत तक 80 हजार डॉलर तक पहुँच सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह बिटकॉइन का नया ऑल टाइम हाई होगा।

इस प्रकार, धनतेरस पर जब सोने की खरीदारी चल रही है, तो निवेशक बिटकॉइन की ओर भी ध्यान दे रहे हैं, जो कि अब एक संभावित और आकर्षक निवेश विकल्प बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News