आम जमता को डरने की जरुरत नहीं, GST से नहीं कटेगी ज्यादा जेब

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्लीः कल रात संसद भवन में विशेष सत्र के आयोजन के साथ ही जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में आज से नई टैक्स प्रणाली जी.एस.टी. लागू हो गई है। बड़े, मझोले और छोटे व्यापरियों से लेकर आम जनता में इस प्रणाली को लेकर जिज्ञासा और चिंता तथा डर बना हुआ है। हर कोई अपने-अपने नजरिए से इसका आकलन कर रहा है। बहरहाल हम आपको बता दें कि नए जी.एस.टी. सिस्टम को लेकर आम आदमी को बिल्कुल भी चिंता करने या घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इसके आने से आम जनता की जेब पर बिल्कुल भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ने जा रहा। चलिए हम ग्राफिक्स और उदाहरण के जरिए  विस्तार से आपको बताते हैं जी.एस.टी. से क्यों आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है। 

        PunjabKesari         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News